शहर की सड़कों को दुरुस्त कराने में जुटे विधायक प्रदीप बत्रा, जामुन रोड पर डामरीकरण का कार्य शुरू, अन्य सड़कों पर भी जल्द कराया जाएगा डामरीकरण का कार्य
रुड़की । शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने नगर में सड़कों पर हुए गड्ढों से निजात के लिए सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया। आज कार्य की शुरुआत नीलम टाकीज जामुन रोड से हुई। शहर विधायक ने बताया कि पूरे शहर की सड़कों की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। शहर विधायक प्रदीप बत्रा में बताया कि फ़िलहाल नीलम टाकीज चौक से एसबीआई की ओर जाने वाली जामुन रोड की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है। कार्य में इस्तेमाल की जा रही निर्माण सामग्री में उच्च गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही शहर की अन्य सड़कों की मरम्मत और निर्माण कार्य भी शुरू होंगे। मानसून की दृष्टि से नगर निगम नालों व नालियों की सफाई का कार्य करा रहा है । जिन क्षेत्रों में जलभराव की अधिक समस्या उत्पन्न होती है। उन क्षेत्रों में पानी की निकासी सुचारू कराने के प्रयास भी तेज किए गए हैं। शहर विधायक ने बताया कि पेयजल और बिजली आपूर्ति पर वह नियमित रूप से रिपोर्ट ले रहे हैं । जिन क्षेत्रों में भी सूचना मिलती है वह वहां पर बिजली और पेयजल की आपूर्ति सुचारू करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस की दृष्टि से नगर निगम की ओर से सैनिटाइज का कार्य जारी है । उनके द्वारा भी जरूरतमंद परिवारों को निरंतर राहत पहुंचाई जा रही है। उन्होंने सभी से अपील की है कि मास्क जरूर पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का जरूर ध्यान रखे।