भगवानपुर पुलिस ने दो घंटे में किया ट्रक चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, लाखों के माल के साथ चोरी हुआ ट्रक बरामद
भगवानपुर । पुलिस ने ट्रक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को एसपी देहात परमेंद्र डोबाल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि रविवार रात हरिद्वार बाईपास मार्ग सरस्वती शिशु मंदिर के समीप खड़ा ट्रक चोरी हो गया था। सूचना पर भगवानपुर पुलिस ने चेकिंग अभियान चला ट्रक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने खानपुर तिराहे के समीप दो युवकों को ट्रक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ट्रक स्वामी श्रवण कुमार निवासी भगवानपुर की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करने के साथ ही पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपने नाम दिनेश कुमार निवासी कृष्णा नगर फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश और गौरव निवासी सूरज नगर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश बताया। एसपी देहात ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया गया है। ट्रक को माल समेत बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रक में 300 बोरे चोकर के भरे हुए थे। जिनकी कीमत करीब 45 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह, उप निरीक्षक अनिल बिष्ट, आशीष शर्मा, विपिन कुमार, हेड कांस्टेबल युवराज सिंह, कांस्टेबल रविदत्त, हरदयाल, सुधीर चौधरी, गीतम सिंह, ललित यादव, दिनेश कुमार व चालक लाल सिंह शामिल रहे।