मानसिक रूप से कमजोर युवती से सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी ग्राम प्रधान गिरफ्तार, दो फरार

रुद्रप्रयाग । रुद्रप्रयाग एक गांव में मानसिक रूप से कमजोर युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में दो आरोपी और हैं, जिनमें नेपाली मूल का व्यक्ति भी शामिल है। दोनों फरार हैं। सूत्रों के अनुसार, रविवार को पुलिस टीम गांव गई थी। वहां, ग्राम प्रधान से पूछताछ के बात उसे गिरफ्तार किया गया। इधर, पुलिस उपाधीक्षक हर्षवर्धनी सुमन ने बताया कि दूरस्थ क्षेत्र होने के कारण पुलिस दल से संपर्क नहीं हो पा रहा है। लेकिन ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि मामले में दो अन्य की गिरफ्तारी भी जल्द से जल्द की जाएगी। सूत्रों के अनुसार ग्राम प्रधान को बचाने के लिए राजनीतिक दबाव भी डाला जा रहा था। माना जा रहा है कि, इसी के चलते घटना के एक सप्ताह बाद भी राजस्व पुलिस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी। बता दें कि बीते 23 अगस्त को जनपद के एक गांव में ग्राम प्रधान सहित तीन लोगों ने मानसिक रूप से कमजोर युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया था। पीड़िता जंगल में गाय चुगाने गई थी, जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पीड़िता ने घर पहुंचने पर परिजनों को घटना की जानकारी दी। पीड़िता के पिता ने 26 अगस्त को पटवारी चौकी में तीन लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी थी। पटवारी द्वारा पीड़िता का मेडिकल कराने के साथ ही उसके बयान भी लिए गए थे, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई। इसके बाद केस रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित कर दिया गया है। जहां दूसरे दिन ही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *