गृह कलेश के चलते महिला ने गटका जहरीला पदार्थ, उपचार के दौरान मौत, पुलिस को मौके से किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला
ज्वालापुर । गृह कलेश चलते ज्वालापुर जटवाड़ा पुल निवासी एक महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी के मुताबिक मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली सावित्री देवी 45 पत्नी देवी सिंह हरिद्वार के ज्वालापुर जटवारा पुल के पास झोपड़ी डालकर रह रही थी। बीते बुधवार की रात कलेश के चलते सावित्री देवी ने जहरीला पदार्थ गटक लिया। आनन-फानन में महिला को कनखल के बंगाली अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई गुरुवार को अस्पताल की सूचना पर ज्वालापुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि आत्महत्या का कारण गृह क्लेश बताया जा रहा है पुलिस को मौके से किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है।