फेरुपुर गांव में मकान निर्माण के दौरान मजदूर की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा, गांव में फैली सनसनी
लक्सर । गांव फेरुपुर में मकान निर्माण के दौरान एक मजदूर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार फेरुपुर में गुरुवार को कुछ मिस्त्री व मजदूर मकान की छत पर कार्य कर रहे थे। बताया जा रहा कि मकान के नजदीक से हाईटेंशन की लाइन गुजर रही है। कार्य करने के दौरान मजदूर विकास 30 वर्ष पुत्र मामराज निवासी गंगदासपुर फेरुपुर ने हाथ मे एक सरिया उठाया हुआ था जो अचानक हाईटेंशन की लाइन पर लग गया। सरिये के द्वारा मजदूर करंट की चपेट में आ गया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मजदूर की मौत होने के बाद गांव में सनसनी फैल गई। मकान स्वामी द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेने के बाद शव का पंचनामा भर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। फेरुपुर चौकी प्रभारी उमेश कुमार ने घटना की पुष्टि की है।