महिलाओं को बनाना होगा आत्मनिर्भर, तभी हो पाएगा सशक्तिकरण: अंजुम गौर, नगर निगम ब्रांड एंबेसडर ने महिलाओं को वितरित किए श्रम कार्ड

रुड़की । सद्भावना एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट की चेयरपर्सन व नगर निगम रुड़की की ब्रांड एंबेसडर अंजुम गौर ने महिलाओं को श्रम कार्ड वितरित करते हुए कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को इससे लाभ मिलेगा।कहा की आज महिलाओं में साक्षरता की कमी के कारण प्रगति और विकास का कार्य धीमा है।महिलाएं अनपढ़ और निरक्षर रहकर अपना व अपने परिवार का भला नहीं कर सकती,इसलिए आज महिलाओं को शिक्षित करने की आवश्यकता है।अंजुम गौर ने कहा कि घर-घर तथा गांव-गांव शिक्षा का प्रसार व प्रचार किया जाना चाहिए,ताकि महिला वर्ग अंगूठा छाप ना रहे और वह पढ़-लिख कर आत्मनिर्भर बन सकें। ब्रांड एंबेसडर अंजुम गौर ने सभी महिलाओं को सैनिटाइजर भी वितरित किए। श्रम कार्ड वितरण अवसर पर दर्जनभर महिलाएं मौजूद रहीं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *