सीएम योगी ने पूर्व जिलाध्यक्ष को तल्ख अंदाज में लगाई डांट, कहा सब जाएंगे तो दलाली होगी इसलिए जिलाध्यक्ष के माध्यम से बात रखें
लखनऊ/ ललितपुर । पुलिस लाइन स्थित सभागार में जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की। इस दौरान एक जनप्रतिनिधि ने सीएम से कहा कि अधिकारी किसी की बात नहीं सुनते हैं। आप कह दो, प्रशासन और पुलिस कार्यकर्ताओं की बात सुने। इस पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब सभी जाएंगे तो दलाली करेंगे। सपा और बसपा होने में समय नहीं लगेगा। इसलिए मंडल अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के माध्यम से ही अपनी समस्याएं रखें। इसके बाद उन्होंने बारी बारी से कई सभी नेताओं की समस्याओं को सुना और समाधान के निर्देश दिए। पूर्व जिलाध्यक्ष ने एक व्यक्ति की समस्या रखी तो मुख्यमंत्री ने उनको तल्ख अंदाज में उनको डांट दिया। इसके बाद वह दलबल के साथ मेडिकल कालेज गए। यहां निर्माण कार्य का जायजा लिया। फिर मुख्यमंत्री का काफिला कथा स्थल की ओर बढ़ लिया।