शादी के एक दिन पहले युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, खेत के पेड़ में लटका मिला शव, दोनों पक्षों में छाया मातम
लक्सर । युवक ने शादी से एक दिन पहले फांसी लगाकर जान दे दी। उसका शव आबादी से सटे खेत में पेड़ से लटका मिला। युवक की शुक्रवार को बारात जानी थी। उसकी मौत से दोनों पक्षों में मातम छा गया। पुलिस घटना की जानकारी होने से इनकार कर रही है। लक्सर कोतवाली के गांव में चौहान परिवार के युवक की शुक्रवार को शादी थी। उसकी बारात पथरी थाना क्षेत्र के गांव फूलगढ़ में जानी थी। इससे एक दिन पहले गुरुवार को युवक के घर मंढे की दावत थी। दावत में गांव के लोगों के अलावा मुजफ्फरनगर के गांवों से भी उनके कई रिश्तेदार आए हुए थे। रात करीब 11 बजे तक चली दावत के बाद सभी लोग सो गए थे। परिवार के लोगों ने शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे बारात ले जाने की तैयारी शुरू की लेकिन युवक घर पर मौजूद नहीं मिला। आसपास में तलाशने पर भी उसका पता नहीं चला तो गांव के लोग इधर-उधर ढूंढने लगे। इस दौरान उन्हें युवक का शव गांव की आबादी से थोड़ी ही दूर पर एक खेत में पेड़ से लटका मिला। शादी वाले युवक की मौत का पता चलने पर युवक के घर में ही नहीं बल्कि पूरे गांव में कोहराम मच गया।