पहाड़ी जिलों में गुलदार का आंतक जारी, महिला को गुलदार ने बनाया निवाला, क्षत-विक्षत अवस्था में झाड़ियों से मिला शव
देहरादून । पहाड़ी जिलों में गुलदार का आंतक जारी है। ताजा मामला कोटद्वार का है जहां गुलदार ने एक महिला को अपना निवाला बनाया। महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में झाड़ियों से बरामद किया गया। मिली जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय जयंती देवी कंडवाल बुधवार शाम को भैड़गांव से कोटद्वार के लिए निकली थी जब वो देर शाम तक घर नहीं पहुंची और परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन वो कहीं नहीं मिली।इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया तो महिला का शव झाडियों से बरामद हुआ।महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में देख लोगों ने अंदाजा लगाया कि महिला को गुलदार ने अपना निवाला बनाया है। वहीं महिला के चप्पल और बैग जुआ गांव से लगभग 2 किमी दूर एक स्थान पर मिले हैं और जगह-जगह खून के धब्बे मिले। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है और लोगों में आक्रोश का है। गांव वालों ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।