सर्जिकल स्ट्राइक से जनरल बिपिन रावत ने बढ़ाया था देश का गौरव, भाजयुमो ने सीडीएस और सैनिकों को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
रुड़की । भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा चंद्रशेखर चौक रुड़की में जिला महामंत्री कमल सैनी के नेतृत्व में भारत के प्रथम सीडीएस बिपिन रावत एवं शहीद हुए सभी भारतीय सेना के अधिकारियों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। कमल सैनी ने कहा सैनिकों का यह ऋण देश कभी नहीं उतार सकता उन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। यह प्रत्येक भारतवासी के दिलों में सदा रहेंगे। युवा नेता दीपक पांडे ने कहा आज हम देश में हम चैन से सांस ले पा रहे हैं यह सब भारतीय सेना के कारण है विपिन रावत जी ने 40 दशक भारतीय सेना में रहकर देश की रक्षा की व सेना को आधुनिक व मजबूत करने का काम किया। उनका यूं चला जाना पूरे भारत के लिए एक अपूर्ण क्षति है जो कभी पूरी नहीं हो सकती। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में युवा मोर्चा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी गौरव कौशिक, वरिष्ठ युवा नेता गोविंद सिंह कुमराड़ा,राजकमल पुंडीर,अरविंद चमोली,आकाश गौतम,गौरव त्यागी,गौरव मेंदीरत्ता, मोहित राष्ट्रवादी, नवनीत चौहान, शौर्य प्रताप सिंह, शिवम यादव, गौरव मेंदीरत्ता,हर्षित गर्ग सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।