कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने किया खनन गेट का उद्घाटन, गंगा में खनन-चुगान कराने की मांग लंबे समय मांग कर रहे थे ग्रामीण
हरिद्वार । बिशनपुर और पुरानी कुंडी में वन विकास निगम की ओर से गंगा में खनन और चुगान का उद्घाटन मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने फीता काटकर किया। क्षेत्र के लोग काफी समय से गंगा में खनन-चुगान कराने की मांग कर रहे थे। खनन-चुगान गेट का उद्घाटन के दौरान वन विकास निगम के डीएलएम शेर सिंह राणा, वन दरोगा राज कुमार राठौर, भाजपा नेता आदेश चौहान, शेषराज सैनी, पवन सिंह, करण सिंह, संजय सरदार, अमित सोनू आदि शामिल रहे।