भाजपा नेता मुनीश कुमार सैनी ने कलियर विधानसभा के ग्राम प्रधानों को किया सम्मानित, कहा कोरोना काल में प्रधानों ने किए सराहनीय कार्य
पिरान कलियर । भाजपा नेता मुनीश कुमार सैनी के द्वारा कलियर विधान सभा के ग्राम प्रधान के द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी में किए गए । सराहनीय कार्य के सम्मान समारोह हेतु एक सुव्यवस्थित बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कलियर विधान सभा के ग्राम प्रधान एवं भाजपा के ज्येष्ठ एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहें। इस बैठक में मुनीश कुमार सैनी द्वारा सभी सम्मानित ग्राम प्रधानों एवं कार्यकर्ताओं की समस्याओं को जानने का प्रयास किया गया तथा इन सभी समस्याओं के निराकरण हेतु मुनीश कुमार सैनी द्वारा आश्वासन दिया गया। कि इन सभी के निराकरण के लिये जो भी उचित उपाय होगें उन्हें मुनीश सैनी जी द्वारा निश्चित रूप से किये जायेगें। इसी क्रम विधान सभा में होने वाले 2022 के चुनाव को भी रखा गया। मुनीश कुमार सैनी ने कमल के फूल को प्रत्याशी बताकर उत्तराखण्ड में भाजपा सरकार बनाने की अपिल की। सभी ग्राम प्रधानों के द्वारा मुनीश सैनी को अपना हर प्राकर सम्भव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। सभी ग्राम प्रधानों ने मुनीश सैनी द्वारा मिले सम्मान का आभार व्यक्त किया। सभी लोगों के द्वारा सीडीएस० बिपिन रावत को श्रद्धान्जलि अपित कर दो मिनट का मौन धारण कर सभा का समापन किया गया। इस बैठक में ग्राम शांतरशाह के भूतपूर्व प्रधान रविन्द्र सैनी, ग्राम बहादरपुर सैनी के प्रधान त्रिवेश सैनी, ईमली खेडा के प्रधान अमरीश सैनी, भौंरी के प्रधान मुकेश कुमार, बेलडा के प्रधान सचिन, बाजू हेडी के प्रधान सोनी कुमार, मेहवड़ कलां के प्रधान सुरेन्द्र कुमार, सहदेवपुर के प्रधान लाडी सिंह (सुरत सिंह), ढण्डेरी के प्रधान बीर सिंह सैनी, गुम्मावाला माजरी के प्रधान संदीप कुमार, सोहलपुर शिकरोडा के प्रधान प्रतीम सिंह, ग्राम मौहम्मदपुर पाण्डे के प्रधान पवन कुमार सैनी, ग्राम बेलडी के प्रधान ललीत रोड, कान्हापुर के प्रधान बीर गिरी एवं ग्राम धनौरी के पूर्व प्रधान राकेश सैनी, प्रदेश कोषाध्यक्ष ओ०बी०सी० मोर्चा अमित सैनी, प्रदेश कोषाध्यक्ष ओ०बी०सी० मोर्चा अनुज सैनी, जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा ब्रिजेश सैनी, मण्डल अध्यक्ष किसान मोर्चा पंकज पाल सैनी, अरूण सैनी, अंकित चौधरी व सचिन सैनी आदि उपस्थित रहें।