प्रदेश में सरकार बनने पर शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार के क्षेत्र में परिवर्तन लाएंगे: राजेंद्र पाल गौतम
भगवानपुर । दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि वर्ष 2022 में उत्तराखंड की किस्मत बदलना यहां की जनता के हाथ में है। आम आदमी पार्टी सिर्फ इसका माध्यम बनने आई है। अगर आप को मौका मिला तो उत्तराखंड के युवाओं के भविष्य में उजियारा लाने का काम करेंगे।
गुरुवार को दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम भगवानपुर स्थित मानकमजरा चुनावी सभा में पहुंचे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी भारत की राजनीति को बदलने की तमन्ना लेकर दिल्ली के चुनाव में उतरी थी। वहां से अच्छी शुरुआत के बाद पार्टी उत्तराखंड में आई है। अब तक उत्तराखंड में रही किसी भी सरकार ने चुनाव पूर्व के अपने घोषणापत्र के वादे पूरे नहीं किए जबकि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दो साल के भीतर सारे वादे पूरे कर दिए थे। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में सरकार बनने पर शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में परिवर्तन लाएंगे। इस मौके पर आप के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रेमचंद सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।