समाज कल्याण विभाग ने दिव्यांग, किसान पेंशन और छात्रवृत्ति का बजट जारी किया, वृद्ध,विधवा और दिव्यांग लोगों को होगा फायदा
हरिद्वार । समाज कल्याण विभाग ने दिव्यांग और किसान पेंशन सहित वर्ष 2018-19 की छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के करोड़ों रुपए जारी कर दिए हैं। पेंशन जारी होने से वृद्ध,विधवा और दिव्यांग लोगों को फायदा होगा। राज्य सरकार ने पेंशनरों के लिए दो सौ रुपए अधिक जारी किए हैं। पूर्व में पेंशन धारकों को एक हजार रुपए प्रतिमाह जारी होते थे। लेकिन इस बार दो सौ रुपए अधिक जारी किए गए हैं। जनपद में लगभग 1 लाख 20 हजार पेंशन धारक है। अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा ने बताया कि वर्ष 2018-19 के छात्र छात्राओं को ऑनलाइन बैंक खातों में छात्रवृत्ति जारी की गई है। वहीं 8 हजार दिव्यांग, 3600 किसान, 83 हजार वृद्धा और 21 हजार विधवा महिलाओं को पेंशन एकमुश्त जारी की गई है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग लोगों की पेंशन का बजट सरकार से कम मिला था। लगभग साढ़े तीन हजार दिव्यांग लोगों की पेंशन का बजट मिलते ही ऑनलाइन अकाउंट में जारी कर दिया जाएगा।