स्वतंत्रता सेनानी डॉ सच्चिदानंद पैन्यूली का एम्स में निधन, विधानसभा अध्यक्ष ने जताया शोक, पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
ऋषिकेश । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं माने जाने पत्रकार संपादक रहे डॉ सच्चिदानंद पैन्यूली जी का आज ऋषिकेश स्थित निवास पर निधन हो गया। पूर्णानंद घाट पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पूर्णानंद घाट पहुँचकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दीं श्री अग्रवाल ने महान आत्मा को श्रीचरणों में स्थान प्राप्त के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उनके उनके पुत्र संपूर्णानंद पैन्यूली सहित सभी परिजनों को सांत्वना व्यक्त की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि 92वे वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ सच्चिदानंद पैन्यूली जी ने टिहरी जनक्रांति एवं स्वाधीनता संग्राम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था।उन्होंने कहा कि दिवंगत पैन्यूली जी विद्वान, कर्मठ और जुझारू व्यक्ति थे एवं वह एक कुशल वक्ता भी थे।स्वाधीनता आंदोलन के दौरान वह कई बार जेल गए उनका जाना एक अपूरणीय क्षति है।श्री अग्रवाल ने कहा कि डॉ सच्चिदानंद जी को उनके द्वारा किए गए क्रांतिकारी कार्यों के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। इस दौरान उनके पुत्र संपूर्णानंद पैन्यूली, डीएम देहरादून आशीष श्रीवास्तव, एसडीएम ऋषिकेश प्रेमलाल, एसडीएम नरेंद्रनगर युक्ता मिश्रा, कोतवाल रितेश शाह, सुरेंद्र कुरियाल वंदे मातरम, संदीप खुराना, योगेश राणा, ब्रिज भूषण गैरोला सहित अन्य लोग उपस्थित थे।