सड़क हादसे में अधिवक्ता और साथी की मौत, भगवानपुर से अपने गांव सिकंदरपुर भैंसवाल जा रहे थे युवक
भगवानपुर । मंगलवार रात भगवानपुर से अपने गांव सिकंदरपुर भैंसवाल जा रहे युवकों की बाइक फिसल जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने पुलिस को कोई कार्रवाई न करते हुए शवों को साथ ले गए। भगवानपुर तहसील में अधिवक्ता मुंतजीर निवासी सिकंदरपुर भैंसवाल अपने अन्य दो साथियों के साथ बाइक पर सवार अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक रायपुर गांव के समीप पहुंची, अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई।
जिसमें सवार अधिवक्ता मुंतजीर और उसके साथी अर्सलान निवासी सहजी मजरा, थाना बड़गांव जनपद सहारनपुर, यासीन निवासी सिंकदरपुर भैंसवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने अधिवक्ता मुंतजिर और उसके साथी अर्सलान को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनके साथी का उपचार चल रहा है। मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के परिजनों ने पुलिस से कोई कार्रवाई न चाहते हुए शव को अपने साथ ले गए। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि मृतकों के परिजनों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं चाहते हुए शव अपने साथ ले गए हैं। वहीं, अधिवक्ता की मौत से भगवानपुर तहसील के अधिवक्ताओं में शोक की लहर है। अधिवक्ता कार्य से विरत रहे।