प्लास्टिक से बनी ट्रांसपैरेंट ड्रेस पहनकर निकलीं एक्ट्रेस उर्फी जावेद, लोग बोले – पर्यावरण पर तो रहम खाइए
अतरंगी कपड़ों के लिए मशहूर उर्फी जावेद कुछ ना कुछ अलग ट्राई करती हैं। लेकिन इस बार तो हद ही हो गई। उर्फी जावेद ट्रांसपेरेंट पैंट पहनकर ही निकल गईं। उर्फी ने पिंक टू पीस के ऊपर प्लास्टिक की ट्रांसपेरेंट पैंट पहनी है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसपर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं, इसी के साथ उर्फी को काफी ज्यादा ट्रोल भी किया जा रहा है।
रियल बॉलीवुड हंगामा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर उर्फी का वीडियो शेयर किया है। जिसमे लिखा है, ”उर्फी ने एक बार फिर पैप्स को झटका दे दिया।” वीडियो पर अमोल कुलकर्णी ने लिखा,”दीदी..प्लास्टिक के प्रयोग से बचेंप्रकृति के लिए हानिकारक है।” सविनायत ने लिखा,”इस लड़की को हुआ क्या है, प्लास्टिक ही लपेट ली।”
विश्वाकर्मा नाम के यूजर ने लिखा,”प्लास्टिक सर्जरी नहीं हो पाई होगी, इसलिए पूरे शरीर पर ही चिपका ली।” शाक्षिया ने लिखा,”बारिश की तैयारी अभी से?” हीरा खान ने लिखा,”ये क्या पहनी है, मुझे कभी समझ नहीं आता। इसका डिजाइनर कौन है?” मच टू-मच नाम के यूजर ने लिखा,”अरे दीदी ये बरसात के लिए है, आप अभी से क्यूं पहन कर घूम रही हो?”

https://www.instagram.com/reel/CcpCV_roDv1/?igshid=YmMyMTA2M2Y=