हनुमान चालीसा पर हंगामा, सांसद नवनीत राणा के घर के बाहर शिवसैनिकों का हंगामा, बैरिकेड्स तोड़ बोले- स्वागत को आए हैं, दम है तो नीचे आएं

मुंबई । महाराष्ट्र के मुंबई में सांसद नवनीत राणा के घर के बाहर शनिवार सुबह जमकर हंगामा हुआ। शिवसेनैकों की भारी भीड़ वहां आसपास लगे बैरिकेड्स को तोड़ राणा के घर के बाहर पहुंच गई।
नारेबाजी करने के दौरान आक्रोशित शिवसैनिक बोले- जो चैलेंज की बात कर रहे थे, हम उन्हें यहां बताने आए हैं कि शिवसैनिक क्या होता है? हमें नौ बजे का समय दिया गया था। अगर नवनीत राणा और उनके पति में दम है तो वे नीचे आकर नीचे दिखाएं। अब वे कौन से बाथरूम में छिप गए…। हम अपने स्टाइल में स्वागत के लिए आए हैं। अब आप कहां हैं?
हालांकि, इस दौरान पुलिस व्यवस्था फेल नजर आई। पुलिस बार-बार शिवसैनिकों को समझाने का प्रयास करते दिखी, पर वे सुनने को राजी न हुए। कुछ शिवसैनिक तो राणा के घर के बाहर पालथी मारकर बैठ गए।
राणा के विधायक पति ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा- पुलिस हमें हर से बाहर नहीं जाने दे रही। शिवसेना वाले हमारे घर पर हमले की कोशिश कर रहे हैं। हमने ‘Matoshree’ को हमेशा एक मंदिर माना है, पर सीएम ठाकरे सिर्फ सियासी फायदे चाहते हैं।
इस बीच, कुछ शिवसैनिकों ने राणा के ऐलान को स्टंटबाजी करार दिया। वहीं, शिवसेना के संजय राउत ने राणा दंपति को “बंटी-बबली” (फिल्म के किरदार, जो चोरी करते हैं) बता दिया। कहा कि हिंदुत्व में यह स्टंटबाजी नहीं चलती है। उधर, राणा का ताजा घटनाक्रम पर कहना है कि शिवसेना गुंडागर्दी पर उतर आई है, पर वे लोग हनुमान चालीसा पाठ जरूर करेंगे। उन्हें मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करने से कोई नहीं रोक सकता है।
बकौल नवनीत, “हमें परेशान किया जा रहा है, मेरा सवाल है कि शिवसेना बैरिकेड्स तोड़ कर गेट के अंदर कैसे आ गए ? मैं नीचे जाऊंगी और गेट के बाहर भी जाऊंगी और मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ भी करूंगी। हमें कोई नहीं रोक सकता। CM लोगों को सिर्फ जेल में डालना जानते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share