कोरोना वायरस से मुक्ति पाने के लिए स्वतंत्रता सेनानी बनकर लड़ाई लड़नी होगी: राजीव शर्मा, कोरोना के बीच शिवालिकनगर नगर पालिका ने सादगी से मनाया स्वतंत्रता दिवस
शिवालिक नगर । कोरोना काल के बीच शिवालिकनगर नगर पालिका ने 74वां स्वतंत्रता दिवस सादगी से मनाया। नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने पालिका कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी ने सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजीव शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस से मुक्ति पाने के लिए स्वतंत्रता सेनानी बनकर लड़ाई लड़नी होगी। खुद की रक्षा से ही समाज की रक्षा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना वायरस पर फतेह हासिल करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बनाएं गए नियमों का पालन करना सबका दायित्व है। इस मौके पर शिवालिक नगर पालिका के समस्त सभासद, वरिष्ठ भाजपा नेत्री रीना तोमर, मंडल उपाध्यक्ष हिमांशु अहलावत, त्रिभुवन नारायण, वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मेंद्र विश्नोई, सोनिया अरोड़ा, सुनील कौशिक, अरूण शर्मा, अंशुल शर्मा, अजय अरोड़ा, सोमेनदर धीमान, राजेश बालियान, नवीन भट्ट एवं सभी नगरपालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।