मेयर और एमएनए को अभी नहीं लगी है ठंड, जिस कारण नगर निगम क्षेत्र में नहीं जले हैं अलाव
रुड़की । लगता है कि अभी तक मेयर और एमएनए को ठंड नहीं लगी है। यदि मेयर और एमएनए को ठंड लगती तो निश्चित रूप से नगर निगम क्षेत्र में अलाव जलना शुरू हो जाते। वैसे मेयर और एमएनए को ठंड लगेगी भी कैसे। उनके पास ऊनी वस्त्र है। हीटर है। बंद गाड़ी में वह आ जा रहे हैं । लेकिन उन गरीब असहाय लोगों के बारे में सोचिए जो की कड़क ठंड में जीवन बिता रहे हैं। फिलहाल नगर निगम क्षेत्र में कहीं पर भी अलाव नहीं जल रहे हैं। जबकि कड़क ठंड हो रही है। सुबह के समय कोहरा बरस रहा है। वही आज बारिश के बाद ठंड कहर बरपाने लगी है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी क्षेत्र में शीत लहर चल रही है । लेकिन नगर निगम की ओर से अभी तक अलाव की सुविधा शुरू नहीं की गई है। जबकि हाल ही में जिलाधिकारी हरिद्वार ने बैठक कर सभी नगर निकायों को अलाव जलाने के निर्देश दिए थे।शिक्षानगरी में गुरुवार सुबह जहां हल्की बूंदाबांदी होने से तापमान में गिरावट आ गई थी। गुरुवार देर रात और शुक्रवार को हुई बरसात के बाद शहर में कड़ाके की ठंड हो गई। बरसात के बाद शहर के बाजार और सड़कों पर भी सन्नाटा पसर गया। लेकिन शहर की ठंड नगर निगम अधिकारी पूरी तरह बेखबर हैं। नगर निगम सर्दी के दौरान निराश्रितों और निर्धन लोगों को ठंड से बचाव करने के लिए अलाव जलाने की सुविधा देता है। लेकिन कड़ाके की ठंड पड़ने के बाद भी नगर निगम अधिकारियों ने अलाव जलाने की कार्रवाई को शुरू नहीं किया है। जबकि डीएम ने भी हाल ही में ली एक बैठक में सभी नगर निकायों को अलाव जलाने के निर्देश भी जारी किए थे। लेकिन डीएम के निदेर्शों का असर भी रुड़की नगर निगम अधिकारियों पर होता नहीं दिख रहा। पूरे शहर में कही भी अलाव की सुविधा नगर निगम अधिकारियों द्वारा नहीं की गई है। जानकारी के लिए बता दें कि रुड़की शहर के 12 क्षेत्रों में अलाव जलाने की सुविधा दी जाती है। जिसमें मलकपुर चुंगी, रुड़की टाकीज तिराहा, रोडवेज बस अड्डा, गणेशपुर पुल, रेलवे स्टेशन, चंद्रपुरी रिक्शा स्टैंड, मच्छी मोहल्ला माहीग्रान चोराहा, रामनगर शिव मंदिर के पास, कलियर मैटाडोर स्टैंड, कलियर टेम्पो स्टैंड, आर्य कन्या स्कूल के पास, रामपुर चुंगी आदि शामिल है ।जबकि नगर निगम में शामिल हुए नए क्षेत्र को देखते हुए अलाव की संख्या दोगुना हो जाती है।