देश के करोड़ों किसानों को आज मिलेगा दिपावली का तोहफा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जारी करेंगे पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त
नई दिल्ली । देशभर के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खूंटी, झारखंड से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी करेंगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी स्कीम है। इस योजना के अंतर्गत हर साल देश के आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता तीन किस्तों के रूप में प्रदान की जा रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बैंक अकाउंट से आधार कार्ड को लिंक कराना भी जरूरी कर दिया गया है। अगर आपने यह काम नहीं किया है। ऐसे में 15वीं किस्त का लाभ पाने के लिए आपको जल्द से जल्द अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करा लेना चाहिए। आपके खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पैसे आए हैं या नहीं? इस बारे में पता करने के लिए आपको अपने बैंक जाना होगा। बैंक में जाने के बाद आपको पासबुक प्रिंट करानी है। पासबुक प्रिंट होने के बाद आपको पता चल जाएगा कि पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त के पैसे आपके खाते में आए हैं या नहीं। अगर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर किसी कारण से मैसेज नहीं आता है। ऐसे में आप अपने नजदीकी एटीएम मशीन के पास जाकर मिनी स्टेटमेंट निकलवा सकते हैं। मिनी स्टेटमेंट देखकर आप इस बारे में पता कर सकते हैं कि आपके खाते में किस्त के पैसे आए हैं या नहीं।