नए साल पर स्नान को धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे श्रद्धालु, मंदिरों व पर्यटक स्थलों में भारी भीड़
देहरादून / हरिद्वार । नए साल के पहले दिन उत्तराखंड के पर्यटक स्थल और मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। वहीं हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर भक्त गंगा स्नान के लिए पहुंचे। उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर भी रौनक रही। मसूरी, नैनीताल, ऋषिकेश सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ लगी रही। देहरादून के राजपुर रोड स्थित साईं मंदिर में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। नैनीताल के नयना देवी मंदिर में नए साल के पहले दिन पर्यटक व स्थानीय लोग दर्शन के लिए पहुंचे। वहीं पर्यटकों की भीड़ पहुंचने से हल्द्वानी के काठगोदाम में कई बार लंबा जाम लगने की स्थिति बन गई। वहीं देहरादून में नव वर्ष को लेकर धार्मिक स्थलों पर भारी जाम लग गया। हाल यह हुआ कि टपकेश्वर में बाबा के दर्शन करने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को बीच रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा। कैंट कोतवाली पुलिस यातायात व्यवस्था को संभाल नहीं पाई। स्थिति यह थी कि ओएनजीसी चौक तक जाम लगा रहा। वहीं नववर्ष मनाकर मसूरी से वापस लौट रहे वाहनों के कारण कैंट चौक पर दोनों तरफ से जाम लग गया। जाम खुलवाने के लिए यातायात पुलिसकर्मियों को भिजवाया गया, जिसके बाद जाम खुल पाया। चंपावत जिले में मां पूर्णागिरी मंदिर में भक्तों की लंबी कतार लगी रही। हल्द्वानी के कालू सिद्ध बाबा मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।तीर्थनगरी ऋषिकेश में नव वर्ष के पहले दिन पर्यटक स्थलों पर दिल्ली, हरियाणा और पंजाब से पर्यटक पहुंचे। इससे पहले नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पहली बार न्यू एज म्यूजिक फेस्टिवल में विभिन्न देशों के कलाकारों ने योग, ध्यान, आध्यात्म और संगीत के अद्भुत सम्मिश्रण के साथ अपनी प्रस्तुतियां दी। देर रात तक संगीत की धुन पर झूमते हुए श्रोताओं ने नववर्ष का स्वागत किया।