सभी समस्याओं का समाधान समय रहते कराया जाएगा: अनिल पाल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इमलीखेड़ा में जनसंवाद का आयोजन
कलियर। इमलीखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीण स्वछता व स्वास्थ्य केम्प का आयोजन किया गया। केम्प में क्षेत्र बेलड़ा व इमलीखेड़ा की सभी आशाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में आशाओं द्वारा अपने कार्य क्षेत्र का सर्वे किया गया। समस्याओं से भी मौजूद गणमान्य लोगों को अवगत कराया गया। सहकारी समिति मेहवड खुर्द के सभापति अनिल पाल ने सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।
जो भी समस्या थी चाहे सरकारी नल से सम्बंधित,साफ सफाई से सम्बंधित,टीकाकरण गर्भवती महिलाओं की जांच से सम्बंधित मामलो में आ रही समस्याओ से आशाओ ने रूबरू कराया।जिसका हर सम्भव समाधान कराने का आश्वासन सभापति अनिल पाल द्वारा दिया गया। हो ने कहा है कि धामी सरकार के स्पष्ट निर्देश है कि जो भी समस्याएं सामने आ रही है। उनका तेजी से निस्तारण कराया जाए । इसीलिए आशाओं के द्वारा जो समस्याएं विभिन्न क्षेत्रों में दर्ज की गई है। उन समस्याओं का निस्तारण समय रहते कराया जाएगा। जिला स्तर से समाधान हो सकता है वह जिला स्तर से और जिसका समाधान शासन स्तर से होना है। उसे शासन स्तर पर जाकर कराया जाएगा। सभापति अनिल पाल ने स्वच्छता पर जोर दिया। उन्होंने कहा है कि स्वच्छता के प्रति आम व्यक्ति को जागरूक करना बहुत जरूरी है। यदि गली मोहल्ले साफ-सुथरे होंगे तो निश्चित रूप से बीमारियों से निजात मिलेगी।उन्होंने आशाओं की इस बात के लिए तारीफ की कि वह स्वास्थ्य के साथ-साथ अन्य सामाजिक कार्यों के प्रति भी जागरुकता फैला रही हैं। इस मौके पर ब्लॉक कोर्डिनेटर योगेश कुमार,मनीष बीपीएम ब्लॉक रुड़की,बीरजेश कुमार फार्मेसिस्ट आदि लोगो ने केम्प में सम्बोधन किया। जनसंवाद कार्यक्रम में ब्लॉक रुड़की की ज्यादातर आशा सम्मलित रही।