आबकारी विभाग की टीम ने पुराने रानीपुर मोड़ पर दो दुकानों में की छापेमारी, शंकर डेयरी और राणा मोबाइल शॉप से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
हरिद्वार । आबकारी विभाग की टीम ने पुराने रानीपुर मोड़ पर दो दुकानों में छापेमारी की। यहां संचालित शंकर डेयरी और राणा मोबाइल शॉप से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई। टीम ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
शंकर डेयरी में डीप फ्रीजर से व्हिस्की और बीयर के कई ब्रांड की बोतलें बरामद हुई हैं। जबकि, मोबाइल शॉप से भी भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई। छापेमारी के वक्त कई ग्राहक मौके पर मौजूद थे जो टीम को देखकर फरार हो गए। जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद बिंजोला ने बताया कि डेयरी और मोबाइल शॉप में अवैध शराब बिक्री की सूचना मिलते ही आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी की और मौके से अवैध शराब बरामद की।
शंकर डेयरी से महज कुछ कदम की दूरी पर स्थित राणा मोबाइल शॉप पर भी टीम ने दबिश दी गई। मोबाइल मिलने की जगह यहां भी शराब के पव्वे और बोतलें मिलीं। इस दुकान का नाम मोबाइल शॉप जरूर है, लेकिन उसका इस्तेमाल अवैध शराब बिक्री के लिए किया जा रहा था। बताया कि आबकारी विभाग ने दोनों दुकानदारों के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए हैं और आगे की जांच शुरू कर दी है।