राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ में खिलाड़ियों ने दिखाया दम, केन्द्रीय विद्यालय नं0-2की बालक टीम ने खो-खो में जीता गोल्ड मेडल

रुड़की । राजकीय इंटर कॉलेज में चल रहे खेलमहाकुंभ के पंचम दिवस में अंडर -17व 21ग्रुप की एथलैटिक्स व अन्य प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाओं ने पूरे दम खम के साथ बेहतर प्रदर्शन किया।क्षेत्र के युवा प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग लिया। जिसमें प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।केन्द्रीय विद्यालय नं0-2की बालक टीम ने खो-खो में लाजवाब प्रदर्शन कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया। आज की प्रतिस्पर्धा में अंडर -17बालक वर्ग खो-खो में केन्द्रीय विद्यालय नं0-2रूडकी की टीम अव्वल रही जबकि आचार्य कुलम दूसरे व कृष्णानगर, रूडकी की टीम तीसरे स्थान पर रही।बालक बैडमिंटन (एकल)में आर्यन यादव(प्रथम),हर्ष कौशिक(द्वितीय),अजय पटवाल (तृतीय) स्थान पर रहे।युगल प्रतिस्पर्धा में अंश कालरा-मनीष जोशी(प्रथम),वासु पैंगोवाल-गौरव सैनी (द्वितीय), कुशाग्र सैनी -अर्पण सैनी(तृतीय)स्थान पर रहे। अंडर-17बालक बॉलीवाल में भी पहला स्थान दून पब्लिक स्कूल के नाम रहा तो वही स्पोर्ट्स एकेडमी दूसरे व कैंट बोर्ड क्लब, तीसरे स्थान पर रहा।बालक कबड्डी प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भौरी की टीम ने गोल्ड मैडल झटका वही आचार्य कुलम दूसरे स्थान तथा टीम बेलडा तीसरे स्थान पर रही। बालक फुटबॉल में आचार्य कुलम टीम (प्रथम), आर0डब्ल्यू0एफ0सी0क्लब (द्वितीय),ग्लैक्सी -11(तृतीय) स्थान पर रही। भाला फेंक बालक वर्ग में रितेश (प्रथम), अभिषेक कुमार (द्वितीय), सागर(तृतीय) स्थान पर रहे।
लंबी कूद बालक वर्ग में प्रवेश (प्रथम), वसीम अहमद (द्वितीय), मयंक(तृतीय) स्थान पर रहे। अंडर-21बालिका वर्ग में100मीटर दौड में प्रेरणा कपिल(प्रथम),महिमा चौधरी (द्वितीय) एकता दुदपुडी (तृतीय) स्थान पर रही। अंडर-21बालिका वर्ग में400मीटर दौड में महिमा चौधर (प्रथम), सिमरन नेगी (द्वितीय) याना गोयल(तृतीय) स्थान पर रही। अंडर-21बालक वर्ग में1500मीटर दौड में शुभम (प्रथम), देवव्रत (द्वितीय) शुभम(तृतीय) स्थान पर रहे।

अंडर-21बालक वर्ग में800मीटर दौड में सूरज नेगी
(प्रथम), शुभ कुमार(द्वितीय) रजत(तृतीय) स्थान पर रहे।
खेल महाकुंभ में आरपी बडोनी,अमृता रावत, संजय वत्स, राजीव शर्मा (हथियाथल), मनोज धीमान,सुधीर सैनी,राजेंद्र सैनी, रहमतपुर, अमरपाल सिंह, सुबोध नैन,सूरज रोड ,अमीर आलम, ,अजय पुंडीर ,मनजीत सिंह राणा ,समीर शर्मा ,कृष्ण गोपाल शर्मा ,प्रीति रतूड़ी, मुदस्सिर ,अंजेश, शहरान ,राहुल ,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अवनीश चौधरी ,प्रदीप मिश्रा ,पूनम अरोड़ा, संदीप शर्मा, नीरा कपिल, नरेंद्र कुमार शर्मा, सुशील चौधरी, हेमा भारद्वाज ,नाज़िर हुसैन,मुनीष यादव ,प्रदीप बिष्ट ,राजेंद्र सैनी, एकता, संगीता ,बालेश्वर शर्मा, वंदना आर्य आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *