समग्र शिक्षा के अंतर्गत संचालित प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों का प्रशिक्षण, विद्यालय में गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने हेतु बताए गए तरीके
रुड़की । समग्र शिक्षा के अंतर्गत संचालित प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों का प्रशिक्षण आज तीसरे दिन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज गणेशपुर रुड़की में संचालित रहा। समग्र शिक्षा के अंर्तगत पाँच दिवसीय प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण के अंर्तगत रुड़की नारसन एवम खानपुर के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में विशेषज्ञों द्वारा बताया गया कि स्वस्थ विद्यालय पर्यावरण बनाने के लिए एवम पाठ्यचर्या,विद्यार्थी केंद्रित शिक्षा,विद्यालय नेतृत्व एवम पॉक्सो के बारे में विभिन्न जानकारियां साझा की। विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को बच्चों के साथ खेल खेल में शिक्षा ग्रहण करना उन्हें विद्यालय में गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने हेतु तरीके बताए। विशेषज्ञों में जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान से प्रवक्ता श्री मति सरस्वती पुंडीर,श्री मति शशि चौहान,के0 आर0 पी0 ओर एस0 एल0 आर0 पी0 के रूप में कुलदीप सिंह,हेमंत ध्यानी,गोराखपाल,अनिता डोभाल,संजय सामंत,के0 एस0 राठौर,उप शिक्षा अधिकारी (प्रा0 शि0) रुड़की के प्रतिनिधि के रूप में धर्मेंद्र चौहान एवम व्यस्थापक के रूप मेंअश्वनी मुदगल एवम प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों में राजीव शर्मा(हथियथाल), पारुल त्यागी, बीना बिष्ठ, वंदना,सुमन वत्स,अनुभव गुप्ता,आलोक शर्मा, सुमन चौहान,शलभ जैन, पूनम ,प्रेरणा,विनीता अग्रवाल, संगीता अग्रवाल,आशुतोष सक्सेना,सूक्ष्मता,रेखा यादव,संध्या,संदीप,निमित,गायत्रीआदि मौजूद रहे।