आम जन का वैक्सीनेशन कराया जाना जरूरी: अपूर्वा पांडे, कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने लगवाया कोरोना वैक्सीनेशन शिविर

रुड़की । कोरोना महामारी से लोगों को बचाने और आम जन को जागरूक करने के लिए माहिग्रान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी सचिन गुप्ता की ओर से वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे ने कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रवासियों से कहा कि हम सभी को वैक्सीन लगाना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामलों की भले ही प्रदेश में गिरावट आई है। परंतु अभी खतरा टला नहीं है। उन्होंने कहा कि हम सभी को वैश्विक महामारी कोरोना को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए कोरोना का टीका लगवाना बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा आज रुड़की शहर में जगह-जगह 18 से 45 वर्ष तक के युवाओं को एवं 45 से ऊपर के लोगों को टीका लगवाने के लिए कैंप लगवाए गए हैं। ताकि हम सब इस वैश्विक महामारी से छुटकारा पा सके। कार्यक्रम में उपस्थित अपर उप जिला अधिकारी पूर्ण सिंह राणा ने कहा कि उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जा जाकर लगातार लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए वह टीका लगवाना के लिए जागरूक किया जा रहा है उन्होंने कहा कि हम सभी को टीका लगवाना बहुत ही आवश्यक है और हम सभी का कर्तव्य है कि हम सभी टीका लगवाएं।
कार्यक्रम के संयोजक कांग्रेसी नेता व समाजसेवी सचिन गुप्ता ने कहा कि आज मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में वैक्सीनेशन केंद्र का आयोजन करवाया गया है और ज्यादा से ज्यादा लोग आकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। उनका मकसद सिर्फ लोगों की जान बचाना है ताकि लोग इस वैश्विक महामारी कोरोना से बच सके। उन्होंने कहा कि हम सभी को सरकार के द्वारा दिए गए नियमों का पालन करना है। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों का स्वागत कार्यक्रम आयोजक सचिन गुप्ता व अन्य लोगों द्वारा गुलदस्ता देकर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष अरविंद कश्यप, मौलाना अरशद, मुफ्ती सलीम, इनाम साबिर, नितिन, अफजल मंगलौरी, पार्षद मोहसिन अलवी, अनस खान, सलमान फरीदी, ईश्वरलाल शास्त्री, नफीस उलहसन, गुड्डू साबरी, अफजल साबरी, पार्षद आशु, दीपक वैश्य, सौरभ चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share