18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों के वैक्सीनेशन के लिए मेगा ड्राइव शुरू
हरिद्वार । कोविड -19 वैक्सीनेशन सेन्टरस पर 18 से 44 आयु वर्ग के बिना स्लोट के प्रथम डोस के लिये मेगा ड्राइव शुरू हुआ और लाभार्थियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।जिलाधिकारी सी0रविशंकर के निर्देशन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0झा0 के मुख्य संयोजन एवं वैक्सीनेशन सेन्टर के नोडल अधिकारी/रेडक्राॅस सचिव डा0 नरेश चौधरी के संयोेजन में जनपद हरिद्वार में कोविड-19 वैक्सीन 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का विशेष अभियान जोर शोर से चल रहा है। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन सेन्टरस पर आज मेगा ड्राइव के अन्तर्गत 805 (आठ सौ पाँच) लाभार्थियों ने वैक्सीन की प्रथम डोस लगवा कर अपने आप को सुरक्षित किया और सभी लाभार्थियों ने वैक्सीनेसन सेन्टरस पर उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिये रेड क्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी की भुरी भुरी प्रशंसा करते हुए विशेष सराहना की। रोजाना कोविड-19 वैक्सीन सेन्टर पर इण्डियन रेडक्राॅस के सचिव डा0 नरेश चौधरी के नेतृत्व में रेडक्रास की टीम सक्रिय रूप से सहयोग कर रही है। इस समय ऋषिकुल सेन्टर पर 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों को बिना स्लोट बुक करे कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोस लगाई जा रही है, जिससे उक्त आयु वर्ग के लाभार्थियों में विशेष उत्साह दिख रहा है। वैक्सीनेशन सेंटर पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 सौरभ गहरवार ने निरीक्षण कर वैक्सीनेशन सेंन्टर पर कार्य कर रहे स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं रेडक्रास स्वयं सेवकों के कार्याे की सराहना करते हुए हौसला अफजाई की। डा0 सौरभ गहरवार ने ऋषिकुल वैक्सीनेशन सेन्टर की व्यवस्थाओं के लिये सेंन्टर नोडल अधिकारी डा0 नरेश चैधरी की विशेष सराहना करते हुए कहा कि प्रथम दिन से ही जब से जनपद हरिद्वार में वैक्सीनेशन का कार्य प्रारम्भ हुआ है तब से लेकर आज तक डा0 नरेश चौधरी और उनकी रेडक्रास टीम द्वारा वैक्सीनेशन कार्य में बढ चढकर सहयोग किया जा रहा है साथ ही साथ सम्पूर्ण कोरोना काल में डाॅ0 नरेश चौधरी द्वारा विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर समर्पण भावना से उनके द्वारा जो उत्कृष्ठ सेवा कार्य किये गये हैं उनके लिए जिला प्रशासन उनकी भूरी-भूरी प्रसंशा करता है। डा0 सौरभ गहरवार ने कहा कि कुम्भ के फ्रन्ट लाईन वर्कस , पुलिस विभाग, अर्धसैनिक बल, पत्रकार, हेल्थ वर्कस ,वरिष्ठ नागरिक ,45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लाभार्थी हजारों की संख्या में वैक्सीन लगवाने के लिए ऋषिकुल सेन्टर पर आते थे, तब भी ऋषिकुल वैक्सीनेशन सेन्टर की संपूर्ण व्यवस्था उत्कृष्ठ थी। लाभार्थी वैक्सीन लगवाने के उपरान्त संतुष्ठ एवं खुश होकर अपने घर जाते थे, जिसके लिये रेडक्राॅस की सराहना सम्पूर्ण जनमानस कर रहा है। और आज भी जो सुविधाएँ ऋषिकुल सेन्टर पर वैक्सीन लाभार्थियों को दी जा रही है उसकी भी सराहना जनसमाज में जगह-जगह हो रही है। कोविड-19 महामारी के मध्यनजर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो भी दायित्व डा0 नरेश चौधरी को दिये गयें हैं। उनका अनुपालन डाॅ नरेश चौधरी एवं उनकी समस्त टीम द्वारा बखूबी निर्वहन किया जा रहा है। स्वास्थय विभाग की तरफ से डा0 नलिंद असवाल ने भी वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया और वैक्सीन सेन्टर पर सहयोग कर रहे रेड क्रास स्वयं सेवकों के सहयोग की विशेष प्रशंसा की। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री श्रीमती अन्नु कक्कड ने भी वैक्सीनेशन सेन्टरस पर आकर मेगा ड्राइव वैक्सीनेशन की तारीफ की। रेडक्राॅस स्वयं सेवकों में विकास देसवाल, डा0 उर्मिला पाण्डेय, डा0 आराधना रावत, डा0 वैशाली, श्रीमती पूनम, राहुल पाण्डेय, सम्पदा कपूर, शशांक प्रताप सिंह, पृथा बसु, आराधना सिंह, अभिषेक गुप्ता, प्रतिक्षा, मेघा, दीपक, संतोष कुमार, सलोनी, शैलजा, प्रतिभा के द्वारा सक्रिय सहयोग किया गया।