हर की पैड़ी के समीप बाजार में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, कोई जानमाल की हानि नहीं, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

हरिद्वार । हरकी पैडी के पास बड़ा बाजार इलाके में भीषण आग। संकरे बाजार में आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया । नींबू घेर स्थित खिलौनों के गोदाम में लगी भीषण आग। दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर, आसपास के घरों को कराया गया खाली। चीफ फायर ऑफिसर ने बताया की आग बुझा दी गई है, कार्यवाही गतिमान है वे स्वयं मौके पर उपस्थित है , कोई जनहानि नहीं हुई है। गोदाम को खाली कराया जा रहा है। आपको बताते चले की हरिद्वार के सकरे बाजार में फायर सिस्टम की कितनी आवश्यकता है, यह तो सबको मालूम हो गया होगा इस तरह की घटनाएं अगर सीजन के टाइम पर हो जाए जिस वक्त हजारों की भीड़ बाजार में जुटी रहती है, और अगर ऐसी घटना हो जाय तो फायर की गाड़ियां किस तरीके से घटना स्थल तक पहुंचेगी यह आप समझ सकते हैं, शासन प्रशासन अगर इस ओर ध्यान दें और एक फायर सिस्टम तैयार करें और एक लाइन पूरे बाजार में बिछाई जाए ताकि कभी भी इस तरह की अगर घटना हो तो उसे बिना फायर की गाड़ी का इंतजार किये ही समय रहते आग पर काबू पाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share