सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर-2 में प्रतियोगिता के जरिए एड्स के प्रति जागरूक किया, एड्स से जुड़ी विशेष महत्वपूर्ण जानकारी छात्र छात्राओं को दी
हरिद्वार । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर-2 भेल रानीपुर हरिद्वार में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के द्वारा विश्व एड्स दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार चौहान, कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चौहान एवं आचार्य अमित शर्मा जी के द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित व पुष्पार्चन कर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहे आचार्य अमित शर्मा ने सभी भैया-बहनों का मार्गदर्शन किया। एड्स से जुड़ी विशेष महत्वपूर्ण जानकारी छात्र छात्राओं को दी। इस अवसर पर विद्यालय में कला, स्लोगन एव भषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें एनएसएस के सभी छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा सभी भैया बहनों का मार्गदर्शन एवं आशीर्वचन प्रदान किए गए। कला प्रतियोगिता में नैनी प्रथम एवं प्रांजल बमोला द्वितीय स्थान पर स्लोगन प्रतियोगिता में सोनिया सारस्वत प्रथम एवं मोहित कुमार द्वितीय स्थान पर रहे भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मानवी सागर एवं द्वितीय स्थान पर प्रिंस कुमार रहे।कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह द्वारा कार्यक्रम के अंत में सभी को के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर छात्र आयुष चौहान, निखिल कुशवाह, अतुल कुमार, तनुज पांडेय, अंजलि, वैशाली गुप्ता, धीमान एवं आचार्य प्रवीण कुमार, रूद्र प्रताप शास्त्री, अंकेश कुमार, हरीश श्रीवास्तव, मीनू जोशी, हेमा जोशी, नेहा वर्मा आदि आचार्य उपस्थित रहे।