मेयर गौरव गोयल ने चंद्रिका बिहार में सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया, कहा किसी भी वार्ड में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी
रुड़की । मेयर गौरव गोयल ने मकतुलपुरी स्थित चंद्रिका बिहार में सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्यों का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए कहा कि उनके द्वारा नगर के किसी भी वार्ड में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता से किए गए सभी वादों को वह समय रहते पूरा करेंगे तथा जिन वार्डों में जलभराव की समस्या,नाली निर्माण,पानी के निकासी,सड़क निर्माण कार्य आदि जो भी आवश्यक या अधूरे कार्य हैं,उनको पूरी प्राथमिकता एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न कराया जाएगा।जनता की प्रत्येक समस्या के निदान के लिए उनके दरवाजे हर समय खुले हुए हैं और उनका प्रयास है कि क्षेत्र की जनता कि सेवा तथा क्षेत्र के विकास में उनकी ओर से किसी भी प्रकार की कोई कमी ना आए।पार्षद शक्ति राणा ने कहा कि वह अपने वार्ड की विभिन्न समस्याओं को लेकर लगातार प्रयासरत हैं।विकास के कार्यों को उनके द्वारा पूरी प्राथमिकता से संपन्न कराया जा रहा है।इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह राजवंशी,अनिल रस्तोगी, शुभम राजवंशी,विवेक गर्ग,अनुराधा,मनोज शर्मा आदि अनेक लोग मौजूद रहे।