बीएड टीईटी प्रशिक्षितों ने 4000 पदों पर भर्ती की मांग की, बीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों के प्रतिनिधिमंडल ने खानपुर विधायक को सौंपा ज्ञापन
रुड़की । जनपद के बीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों के प्रतिनिधिमंडल ने खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन से उनके कैंप कार्यालय रुड़की में मुलकाता की। उत्तराखंड बीएड टीईटी प्रथम संगठन के सदस्य मनोज जैथ ने बताया कि 31 मार्च 2021 तक प्रदेश के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में सेवानिवृत्त और पदोन्नति के सैकड़ों पद रिक्त हो गए हैं। हजारों लोग अपने परिवार सहित उत्तराखंड मे वापसी कर चुके हैं। इसलिए शिक्षा की गुणवत्ता के लिए भर्ती प्रक्रिया में रिक्त पदों को जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विधायक चैंपियन से गतिमान भर्ती प्रक्रिया में 31 मार्च 2021 तक रिक्त हुए समस्त पदों को सम्मिलित करने का अनुरोध किया गया। सह सचिव गौरव कश्यप ने बताया कि पिछले साढ़े चार वर्षों से उत्तराखंड में एक पद पर भी प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया नहीं हुई। सैकड़ों बीएड प्रशिक्षित बेरोजगार उम्र की सीमा पार कर चुके हैं तथा बहुत बेरोजगार उम्र की सीमा की बाध्यता को पार करने की कगार पर है। जिस कारण बेरोजगार मानसिक पीड़ा में गुजर रहे हैं। प्रवक्ता राजीव चौहान ने विधायक से बेरोजगारों के मुददों पर समर्थन मांगा। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने इस संबंध में अधिकारियों से चर्चा की तथा अपने द्वारा हस्ताक्षरित मांग पत्र शिक्षा मंत्री के नाम प्रेषित करने के लिए प्रतिनिधिमंडल को सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में मनीष चौहान, प्रमोद चौधरी, संजय, पंकज सैनी, प्रवीण सैनी, संजय कुमार, सुबोध कुमार, संजय तेगवाल, आशीष कुमार रहे।