उत्तम शुगर मिल ने वर्तमान पेराई सत्र के आठ दिन का भुगतान समिति को भेजा, भाजपा नेता सुशील राठी ने गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द का जताया आभार, कहा वर्तमान पेराई सत्र का शीघ्र भुगतान किया जाना किसानों के हित का निर्णय
रुड़की । उत्तम चीनी मिल लिब्बरहेड़ी द्वारा वर्तमान पेराई सत्र का 8 दिन का गन्ने का भुगतान लगभग 8 करोड़ लिब्बरहेड़ी समिति को एवं लगभग 5 करोड़ इक़बालपुर समिति को भेज दिया गया है जो कि लगभग 13 करोड़ है, लिब्बरहेडी सहकारी गन्ना विकास समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता सुशील राठी ने बताया कि समिति को यह भुगतान प्राप्त हो चुका है, शीघ्र ही उसे संबंधित गन्ना किसानों के बैंक खातों में भेज दिया जाएगा, सुशील राठी ने कहा कि उत्तराखंड बनने के बाद यह पहला मौका है कि किसी भी चीनी मिल द्वारा इस प्रकार पेराई सत्र शुरू होने के 20 दिन में गन्ने का भुगतान किया गया है, इसके लिए वह गन्ना मंत्री स्वामी यतिश्वरानन्द का आभार प्रकट करते हैं, उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख़्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है, निश्चित रूप से इसका लाभ आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा।