भाजपा नेता डॉ विजय सैनी ने लक्सर विधानसभा के महाराजपुर कलां और खुद में किया जनसंपर्क, सुनी आमजन की समस्या, कहा पार्टी ने दिया मौका तो करेंगे रिकॉर्ड तोड़ विकास
लक्सर । लक्सर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के सिंबल पर दावेदारी कर रहे भाजपा नेता डॉक्टर विजय सैनी ने महाराजपुर कला और महाराजपुर खुर्द में अन्य गांव में लोगों के साथ जनसंपर्क किया। इस दौरान भाजपा नेता डॉ विजय सैनी ने आमजन की समस्या सुनी। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी ने मौका दिया तो लक्सर विधानसभा क्षेत्र का रिकॉर्ड तोड़ विकास किया जाएगा। कहा कि लक्सर विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज और औद्योगिक क्षेत्र को लाने के पूर्णत: प्रयास किए जाएंगे। ताकि लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य में रोजगार का अभाव ना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी की योजनाओं यह जानकारी दी गई है। तमाम ऐसी योजनाएं जो जनकल्याणकारी वह गरीबों और किसानों को सीधे तौर पर लाभ मिल रहा है किसानों की आय दोगुनी करने के लिए योजनाएं सहायक साबित हो रही है।