जिलाधिकारी ने पीएनबी बैंक के मुख्य ब्रांच के कार्यालय का किया उद्घाटन, कहा जनपद का लीड बैंक हैं पीएनबी

हरिद्वार । जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने सोमवार को सेक्टर-4 भेल स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य ब्रांच के कार्यालय भवन का मंत्रोच्चारण के बीच फीता काटकर, शीलापट का अनावरण करते हुये उद्घाटन किया। उद्घाटन के अवसर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुये उन्होंने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक जनपद हरिद्वार का लीड बैंक है। उन्होंने कहा कि जो भी सरकारी योजनायें होती हैं, जिसमें फाइनेंसर के मामले शामिल होते हैं, वे सभी कार्य पंजाब नेशनल बैंक द्वारा देखे जाते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक की कार्य प्रणाली काफी अच्छी है तथा जो बैंक के उपभोक्ता हैं, उनके साथ यहां के कर्मचारियों एवं अधिकारियों का व्यवहार शालीनतायुक्त होता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं का भी यह बैंक अच्छी तरह ध्यान रखता है। उन्होंने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक की कार्य संस्कृति काफी अच्छी है। पंजाब नेशनल बैंक परिसर पहुंचने पर जिलाधिकारी का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक के संस्थापक स्व0 लाला लाजपतराय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा पंजाब नेशनल बैंक परिसर में, पर्यावरण के संरक्षण के लिये, पौधे का रोपण भी किया। इस अवसर पर आर0डी0 सेवक, अंचल प्रमुख, देहरादून, श्री सुनील कुमार सखूजा, मण्डल प्रमुख हरिद्वार, संजय सन्त, लीड बैंक मैंनेजर, हरिद्वार, रीता यादव, अभिषेक कुमार, सुश्री अनीता सेमवाल सहित बैंक के अधिकारी-कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share