झबरेड़ा में जनरल बिपिन रावत के नाम पर मार्ग बनाने की मांग, समाजसेवी डाॅ अमन गुप्ता ने नगर पंचायत अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
झबरेड़ा । झबरेड़ा में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर मार्ग बनाने की मांग की है।
सोमवार को समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता ने नगर पंचायत अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा हैं। उन्होंने कहा कि कस्बे में जनरल बिपिन रावत मार्ग, चौक या द्वार बनाया जाए। नगर पंचायत अध्यक्ष ने सकारात्मक आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रख पारित किया जाएगा। कहा कि जनरल रावत ने पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया।