युवती को ससुराल वालों ने बंधक बनाकर दी प्रताड़ना, चार साल में हाड़ मांस का ढांचा बनी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने अस्पताल में दाखिल कर दर्ज किया मुकदमा
ग्वालियर । ग्वालियर में 25 साल की एक युवती को ससुराल वालों ने चार साल से बंधक बनाकर रखा। कभी पेट भर खाना नहीं दिया। इतनी प्रताड़ना के बाद आज युवती इतनी बीमार है कि वह अपनी वास्तविक उम्र से दोगुना आयु की लगती है। युवती का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने उसे अस्पताल में दाखिल कर ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। ग्वालियर में चार साल से घर में बंधक बनी महिला की एक दर्द भरी कहानी सामने आयी है। एक महिला को उसके पति और ससुरालवालों ने चार साल तक बंधक बनाकर रखा।बताया जा रहा है कि उस महिला को सिर्फ घर के काम के लिए उसे बाहर निकालते और फिर बंद कर देते। इतना ही नहीं, खाने-पीने के लिए रूखा-सूखा दिया जाता। चार साल तक वह कमरे में घुट-घुटकर रही। इस वजह से वह टीबी की बीमारी का शिकार हो गयी है। इस समय महिला की उम्र सिर्फ 25 साल है लेकिन प्रताड़ना से आज वह वास्तविक उम्र से दोगुनी आयु की लगती है। शादी के चार साल बाद पति के जुल्म के खिलाफ अब महिला ने आवाज उठाई है। पीड़िता की शिकायत पर पति और ससुरालवालों के खिलाफ मारपीट, दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने बताया है कि पति उसे इसलिए बंधक बनाकर रखता था कि वह उसकी प्रताड़ना का जिक्र आसपास किसी से न कर दे। पड़ोसियों से बात कर अपने घर संदेश न पहुंचा दे।