भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने सामुदायिक केंद्र में किया आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन, कहा आक्सीजन प्लांट से मरीजों को होगा फायदा
भगवानपुर । प्राथमिक सामुदायिक केंद्र में आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया। शुक्रवार को अस्पताल में क्षेत्रीय विधायक ममता राकेश ने फीता काटकर आक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ममता राकेश ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में आक्सीजन की किल्लत की वजह से कई लोगों ने जान गंवाई। उन्होंने कहा कि सामुदायिक केंद्र में स्थित आक्सीजन प्लांट का क्षेत्रवासियों का लाभ मिलेगा। अब आक्सीजन की किल्लत नहीं रहेगी। इस मौके पर सहायक अभियंता विनय कुमार गौतम विद्युत, अपर अभियान सिविल हेम सिंह सैनी, अपर सहायता अभियंता शमसाद अंसारी विधुत, यूनिट हेड कमल विरेन्द्र सिंह अम्बुजा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ विक्रांत सिरोही, डॉक्टर दिपिका सिंह, डॉक्टर आनंत गुप्ता, डॉक्टर शुभांक, डॉक्टर डीमरी, डॉक्टर राजीव श्रीवास्तव, उप खण्ड विकास अधिकारी भगवानपुर, हसीन अली, प्रियंक पूरी, मदन चौहान, भोपाल, पप्पू, शेलेश कुमारी, डॉक्टर पल्वी वर्मा, बलवीर सिंह, सलीम अहमद नगर अध्यक्ष, आबाद अली, अनीस आलम, अमित कुमार, शमीम, मास्टर दिनेश सैनी, चन्दभान, बिजेंद्र पाल, सलमान प्रधान, शाहरुख, अमित कुमार, अमित तलवार, नदीम गौरी, दिग्विजय, बाबू राम, कृष्ण पाल, अफजल आदि मौजूद रहे।