एटीएम हैक करने वाला हैकर गिरफ्तार, एक फरार, 70 हजार रुपये की नकदी, कई एटीएम बरामद
रुड़की । कोडवर्ड के जरिये एटीएम मशीन हैक कर रकम निकालने वाले एटीएम हैकर गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका एक साथी फरार है। पुलिस ने आरोपी के पास से 70 हजार रुपये की नकदी और कई एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस उसके फरार साथ की तलाश कर रही है। साथ ही जानकारी जुटा रही है कि गिरोह में कोई और भी तो नहीं है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित पुरानी तहसील में लगी एक एटीएम मशीन में शुक्रवार शाम एक युवक पैसे निकालने आया था। मशीन से छेड़छाड़ करने पर गार्ड ने शक होने पर उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह एटीएम मशीन हैक कर रकम निकालते थे। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि एटीएम हैकर अर्जुन कुमार निवासी हमीरपुर यूपी के पास से करीब 70 हजार की नगदी और नौ एटीएम कार्ड समेत अन्य सामान मिला है। जबकि उसका साथी अतुल निवासी हमीरपुर फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वह हाल ही में रुड़की आए थे और पहली ही बार में पकड़े गए। वहीं, पुलिस आशंका जता रही है कि आरोपियों ने यूपी समेत कई प्रदेशों में एटीएम मशीन हैक कर बड़ी रकम निकाली है। पुलिस दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।