जनता कर्फ्यू की सफलता पर शहरी विकास मंत्री ने दी बधाई, कोरोना योद्धाओं का घंटी बजाकर जताया आभार, कहा करोना बचाव के लिए ऐतिहातन कदम उठा रही हैं प्रदेश सरकार

हरिद्वार । जनता कर्फ्यू की सफलता पर शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था, इसमें सभी लोगों की भागीदारी देकर अपने-अपने कर्तव्य का निर्वाहन किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इससे बचाव के लिये सभी जरूरी ऐतिहातन कदम उठा रही हैं। सरकार किसी अवश्यक वस्तु की कमी नहीं होने देगी तथा यह भी अपील किया कि जनताअपने पास कोई भी चीज जमा ना करें । उन्होंने कारोबारियों से भी आग्राह किया कि वस्तु को जमा ना करें और बस्तुओं का दाम ज्यादा ना लें। इसके सम्बन्ध यदि किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर सरकार कार्रवाई करेगी। उन्होंने अपील किया कि यह जरूरी है कि सोशल डिस्टेंस बना रहे और बार-हाथ धोएं और दी जाने वाली एडवाजरी का पालन करते रहे। अफवाहों से बचे रहने का सलाह देते हुए कहा कि केवल सरकारी सूचनाओं पर भरोसा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share