धनौरी में सख्ती से कराया जा रहा है लॉकडाउन का पालन, उल्लंघन करने वालों के खिलाफ की जा रही है कार्रवाई
धनोरी । धनौरी क्षेत्र के दर्जनों गाँव जस्वावाला, तेलीवाला, अजमेरीपुर, रसूलपुर, धनौरा, कोटामुराद नगर, आसफ नगर, डालुवाला, औरंगाबाद सहित अन्य गांव में सुबह 10 बजे तक खाद्यान, डेरी, सब्जियां आदि की सभी दुकानों को सुबह दस बजे के बाद पुलिस ने बंद करा दिया। इस दौरान कुछ अन्य दुकानें भी खुलीं। जिन्हें सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल बंद करवा। चौकी धनौरी में दिनभर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलता रहा। बाइको पर अनावश्यक घूमने वालों को पुलिस ने वापस भेजा। हास्पिटल के लिये जाने वाले मरीजों को ही जाने दिया गया। पुलिस ने धार्मिक संस्थानों के लोगों से अपने घरों में ही नमाज पढ़ने की अपील की गई। धनौरी चौकी प्रभारी यशवन्त खत्री दिन भर गांव गलियों व हरिद्वार भगवानपुर हाइवे पर गस्त करते रहे। समय 10 बजे के बाद सभी गांव में सन्नाटा पसरा रहा। लोग अपने घरों के अंदर ही कैद रहे। किसान भी सुबह घरों से निकलकर पशुओं के लिये चारा लेने खेतों में पहुंचे मगर जल्द अपने घरों को वापस लौट आये। चौकी प्रभारी यशवन्त खत्री ने बताया दिनभर क्षेत्र में गश्त जारी रही। लॉक डाउन का उलंघन करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, वही पुलिस द्वारा तीन बाइक भी सीज की गई है। उन्होंने बताया कि घरो के बाहर बैठे लोगों को कोरोना वायरस व लॉक डाउन के बारे में जागरूक कर बाहर नहीं निकलने की अपील की गई।