ढंढेड़ी ख्वाजगीपुर के ग्रामीणों ने 10 कुंतल खाद्य सामग्री तहसील कंट्रोल रूम को भेजी, शहर विधायक प्रदीप बत्रा व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने ग्रामीणों के प्रयासों की तारीफ की
कलियर । दिल्ली हरिद्वार राजमार्ग पर स्थित ग्राम ढंढेड़ी ख्वाजगीपुर से सोशल मीडिया व आईटी प्रभारी भाजपा निर्भय सैनी के नेतत्व में गरीब परिवार के लिय 10 कुन्तल आटा, दाल, चावल आदि खाद्य सामग्री एकत्रित करके रुड़की तहसील के कंट्रोल रूम में भेजी गई । जिसमे आशु सैनी, विशाल सैनी, निकी सैनी ,अमित, बलेश्वेर नरेंद्र जातिराम अमन सैनी भानु प्रताप एवं समस्त ग्राम वासियों का सहयोग रहा रुड़की शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने ग्रामीण युवकों के इस प्रयास की खूब सराहना की है । उन्होंने कहा कि यह वाकई ही प्रेरणादायक प्रयास है और लोग भी अब ऐसा ही करेंगे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने भी इन प्रयासों की तारीफ की है। निर्भय सैनी ने कहा है कि यह सब ग्रामीणों के सहयोग से संभव हो सका है। उन्होंने सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया और कहा कि संकट की इस घड़ी में उनके गांव के सभी लोग देश और समाज के साथ खड़े हैं। जहां पर भी जरूरत हो गई उनके गांव के लोग शासन-प्रशासन की कंधे से कंधा मिलाकर मदद करेंगे।