कोरोना वायरस से घबराएं नहीं, बरतें सतर्कता, भाजपा नेता जुगेन्द्र सिंह ने जरुरत मदों को राशन वितरित किया, कहा गरीबों की सेवा से होता है कल्याण, सभी करें सहयोग

रुड़की । कोरोना वायरस से फैली महामारी और लॉकडाउन के बाद गरीब और मजदूरों पर संकट खड़ा हो गया है। लॉकडाउन के बाद गरीब व जरुरतमंदों की मदद के लिए समाज का हर तबका सामने आया है। इसी कड़ी में आज भाजपा के नेता जुगेन्द्र सिंह ने छाप्पुर और मक्खनपुर गांव में जरूरत मदों को राशन वितरित किया गया। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि उनके आस—पास कोई भूख दिखाई दे तो उसे भोजन कराएं। मानवता की सेवा और ईश्वर के प्रति स्वयं का समर्पण ही मुक्ति का सरल मार्ग है। गरीबों की सेवा करने से मनुष्य का कल्याण होता है और मुक्ति मिलती है। यदि मन संसार में लगता है तो वह बंधन का कारण बनता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share