ज्वालापुर में बफर जोन में मोबाइल एटीएम का शुभारंभ, कोरोना रोगी मिलने के बाद सील किए गए क्षेत्र के लोगों को हो रही थी परेशानी
हरिद्वार । ज्वालापुर क्षेत्र के कुछ इलाकों में क्वारंटाइन के आदेशों के अन्तर्गत कुछ बैंक शाखाओं एवं एटीएम के बन्द हो जाने के कारण, जनता को दिक्कतें आ रही थीं, जिन्हें सहायक आयुक्त, नगर निगम, हरिद्वार द्वारा अग्रणी जिला प्रबंधक, हरिद्वार की जानकारी में लाया गया था। इसका उचित संज्ञान लेते हुए, पंजाब नैशनल बैंक के हरिद्वार मंडल के मंडल प्रमुख श्री नीरेंद्र कुमार के आदेशानुसार, पीनबी के मोबाइल एटीएम को ज्वालापुर क्षेत्र के बफर जोन में खड़ा किया गया है, जहाँ स्थानीय पुलिस के सहयोग से सामाजिक दूरी के मानकों का पालन करते हुए, जनता द्वारा रुपयों की निकासी की जा रही है। इसके अतिरिक्त, अन्य बैंकिंग जरूरतों की पूर्ति के लिए, यहाँ पीनबी द्वारा दो बैंक मित्रों को भी लगाया गया है। इस सभी कार्यों की देखरेख पीनबी के सहायक महाप्रबंधक श्री देवेन्द्र भंडारी द्वारा की जा रही है।