भेल क्षत्रिय समाज लाॅकडाउन में लगातार गरीबों की सेवा कर रही है, रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने भेल क्षत्रिय समाज की सराहना की, कहा संकट की घड़ी में भेल क्षत्रिय समाज कर रहा है सराहनीय कार्य

हरिद्वार । भेल क्षत्रिय समाज द्वारा संचालित महाराणा प्रताप और पृथ्वीराज चौहान जी रसोई के 16 वें दिन 570 पैकेट राजा बिस्किट चौकी, ब्रह्मपुरी में बाहर के रहने वाले 3 परिवारों को उनके घर पर ही भोजन पैकेट वितरित किए, गैस प्लांट चौकी इंचार्ज सत्येंद्र सिंह जी के सुपुर्द किये, पृथ्वीराज चौहान रसोई पर एंबुलेंस कर्मी, मेन हॉस्पिटल कर्मी, डिस्पेंसरी कर्मी, टिहरी स्थापित कॉलोनी मे क्षत्रिय समाज के महामंत्री ठाकुर सचिन चौहान के नेतृत्व में वितरित किए गए. महामंत्री ठाकुर सचिन चौहान ने कहा कि हम अपने पूर्वजों के पद चिन्हों पर चलने का प्रयास कर रहे हैं, हमारे पूर्वजों ने हमेशा दूसरों की सहायता की है, क्षति से जो रक्षा करता है वही क्षत्रिय होता है और हम अपना क्षत्रिय धर्म निभा रहे हैं हमारे संगठन का उद्देश्य है कि हमारे आसपास के क्षेत्र में कोई भी भूखा ना रहे. विधायक आदेश चौहान ने कहा कि सचिन चौहान के नेतृत्व में भेल क्षत्रिय समाज ने नई बुलंदियों को छुआ है, और भेल क्षत्रिय समाज ने प्रदेश स्तर पर पहचान पाई है, इस मौके पर अध्यक्ष भारत भूषण चौहान, क्षत्रिय विधायक आदेश चौहान ,संदीप चौहान समाजसेवी, सुनील समाजसेवी, कोषाध्यक्ष महेंद्र बिष्ट, राकेश चौहान समाजसेवी, नरेंद्र चौहान समाजसेवी, सिकंदर सिंह तोमर, सरदार हरचरण सिंह, शिवकुमार, देशराज, विक्रांत, वृंदावन, श्याम कुमार धीमान, सचिन धीमान, पवन, राजू कश्यप आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share