पथरी के सहदेवपुर गांव में संयुक्त टीम ने छापेमारी कर पकड़ी शराब बनाने की कई भट्ठियां, दो हजार लीटर लाहन को नष्ट और उपकरणों को किया गया सीज
हरिद्वार । पथरी क्षेत्र के गांव सहदेवपुर के नजदीक खेतों में आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर शराब बनाने की कई भट्ठियां पकड़ी हैं। टीम ने मौके पर दो हजार लीटर लाहन को नष्ट कर उपकरणों को सीज कर दिया है। अज्ञात लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। गांव सहदेवपुर, दिनारपुर और सुभाषगढ़ में कच्ची शराब बनाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पिछले एक माह में आबकारी विभाग और पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी कर शराब बनाने वाली कई भट्ठियों को तोड़ा है। आबकारी व पुलिस टीम के अनुसार शनिवार देर शाम को सूचना मिली कि गांव सहदेवपुर के नजदीक खेतों और नाले के नजदीक भट्ठियां लगाकर अवैध शराब बनाई जा रही है। टीम ने पुलिस के साथ सूचना के आधार पर कई स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने शराब की कई भट्ठियों और लगभग दो हजार से अधिक लाहन बरामद किया। मगर आरोपी टीम के हाथ नहीं आ सके। टीम ने भट्ठियों और उपकरणों को सीज कर दिया है। आबकारी निरीक्षक लक्ष्मण बिष्ट ने बताया माफिया टीम की भनक लगते ही खेतों के रास्ते फरार गए। एसओ सुखपाल सिंह मान ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किये गये है।