उत्तराखंड में आज फिर मिले दो कोरोना पॉजिटिव, कुल संक्रमित 46, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
देहरादून । लगातार दूसरे दिन उत्तराखंड में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। राज्य में संक्रमितों की संख्या लगतार बढ़ रही है। रविवार को भी दो पॉजिटिव केस सामने आए थे। अब राज्य में कुल मरीजों की संख्या 46 हो गई है। यह दोनों भी रविवार को भर्ती किए गए पश्चिम बंगाल निवासी जमातियों के संपर्क में आए बताए जा रहे हैं। देहरादून में रविवार को कोरोना के दो पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस ने आजाद कॉलोनी को सील किया है। संपर्क में आए 21 लोगों को क्वारंटीन करने की तैयारी की जा रही है। दोनों जमाती पश्चिम बंगाल के हैं और देहरादून की आजाद नगर कॉलोनी में ठहरे थे। राजधानी में कोरोना के चलते अब तक चार इलाकों को सील किया जा चुका है।