रेल टिकटों की कालाबाजारी में युवक गिरफ्तार, आरपीएफ ने कालाबाजारी के आरोप में पकड़ा, मुकदमा दर्ज

रुड़की । आरपीएफ ने एक युवक को रेलवे टिकटों की कालाबाजारी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में। मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। रुड़की आरपीएफ चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राम भरोसे ने बताया मण्डल मुरादाबाद द्वारा दी गई एक टिकट बुकिंग आईडी के पते पर रामनगर रुड़की में स्थित दुकान शिव टूर एंड ट्रेवल्स पर पहुंचकर जांच की गई तो दुकान पर रखे लैपटॉप में से दिनांक 12 मई 2020 व 16 मई 2020 की 2 टिकट बरामद हुई। उपरोक्त व्यक्ति को अपनी व्यक्तिगत यूजर आईडी पर रेलवे की टिकट बुक करने के जुर्म में रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने अपना नाम धवल जनवाणी पुत्र सुदर्शन जनवाणी उम्र 27 वर्ष गली नंबर 1 रामनगर बताया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त आरोपी पहले भी टिकट की कालाबाजारी के आरोप में जेल जा चुका है। युवक को पकड़ने वाली टीम में आरपीएफ चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राम भरोसे, हेड कांस्टेबल महावीर नेगी, कॉन्स्टेबल संजय कुमार,कॉन्स्टेबल विजय कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share