उत्तराखंड में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेयरबदल,16 आईएएस समेत 5 पीसीएस बदले, जिलाधिकारी भी बदले, मंगेश घिल्डियाल को टिहरी जिले की जिम्मेदारी

देहरादून । सरकार ने कोरोना से जंग के बीच प्रशासनिक अधिकारियों में बड़ा फेरबदल किया है। 16 आईएएस और पांच पीसीएस अफसरों के विभाग बदल दिए गए हैं। अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश से लोक निर्माण विभाग हटाया गया है।
जबकि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग नितेश झा से हटाकर अमित नेगी को दे दिया गया है। मंगेश घिल्डियाल को टिहरी का नया डीएम बनाया गया है। जबकि रुद्रप्रयाग के जिला अधिकारी का चार्ज वंदना को दिया गया है।
अरविंद सिंह ह्यांकी कुमाऊं के नए आयुक्त होंगे। लोक निर्माण विभाग सचिव आरके सुधांशु को दिया गया है। सचिव अमित नेगी अब वित्त के साथ ही स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग भी संभालेंगे।अमित नेगी से आपदा प्रबंधन, नियोजन एवं बााह्य सहायतित परियोजनाएं हटाए गए हैं। नियोजन एवं बाह्य सहायतिति परियोजनाओं का जिम्मा प्रमुख सचिव आनंद वर्द्धन संभालेंगे। सचिव आपदा प्रबंधन शैलेश बगोली को बनाया गया है।
बगोली से परिवहन आयुक्त का चार्ज वापस ले लिया गया है। आर मीनाक्षी सुंदरम शिक्षा के साथ ही अब मुख्य परियोजना निदेशक सीपीडी का काम भी देखेंगे। नितेश झा से स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा वापस लेकर उन्हें सचिव सिंचाई, लघु सिंचाई और पेयजल का जिम्मा दिया गया है।
गृह और आवास विभाग उन्हीं के पास रहेंगे। हरवंश चुग से पंचायती राज विभाग वापस लेकर सचिव वन एवं पर्यावरण बनाया गया है। चुग श्रम, गन्ना और चीनी विभाग भी देखते रहेंगे।पंचायती राज विभाग का जिम्मा प्रभारी सचिव बृजेश कुमार संत को दिया गया है। संत खेल, युवा कल्याण और सचिव राज्यपाल का कार्य करते रहेंगे। वी षणमुगम को टिहरी के जिला अधिकारी पद से हटाते हुए अपर सचिव महिला सशक्तीकरण एवं बाल कल्याण बनाया गया है।
डॉ नीरज खैरवाल से आयुक्त कुमांऊ का चार्ज वापस ले लिया गया है। बाध्य प्रतीक्षा में चल रहे दीपेंद्र कुमार चौधरी को परिवहन आयुक्त एवं राज्य संपत्ति अधिकारी बनाया गया है। सौरभ गहरवार को मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़ बनाया गया है।

पांच पीसीएस भी बदले
पीसीएस अफसर झरना कमठान को अपर सचिव महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास से हटाते हुए उन्हें एडिशनल मिशन डायरेक्टर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बनाया गया है। डॉ अभिषेक त्रिपाठी से एडिशनल मिशन डायरेक्टर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का चार्ज हटाया गया है। अपर आयुक्त आवास का चार्ज उनके पास पूर्व की भांति रहेगा। अरविंद कुमार पांडेय को अपर जिला अधिकारी प्रशासन देहरादून के पद पर तैनात किया गया है। रामजी शरण शर्मा को अपर जिला अधिकारी रुद्रप्रयाग बनाया गया है। सचिवालय सेवा के प्रदीप सिंह रावत से राज्य संपत्ति अधिकारी का जिम्मा वापस ले लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share