श्री राम नाम विश्व बैंक समिति द्वारा 5000 जरूरतमंदों को खाने के पैकेट वितरित किए गए, मेयर पति अशोक शर्मा ने की सराहना, कहा संस्था कर रही है नेक कार्य
हरिद्वार । जरूरत मंदो को भोजन व मध्यम वर्गीय परिवारों को कच्चा राशन उपलब्ध करवाने वाली, जनसेवा में अग्रणी संस्था श्री राम नाम विश्व बैंक समिति के तत्वावधान पंचपुरी हरिद्वार में आज जरूरत मन्द लोगों को 5000 पाँच हज़ार खाने के पैकेट वितरित किये गए। श्री राम नाम विश्व बैंक समिति के राष्ट्रीय महासचिव पंडित सुमित तिवारी ने बताया कि अग्रवाल रेस्टोरेंट के मालिक गगन अग्रवाल के सहयोग से आज 5000 लोगों को भोजन का प्रबंध कराया गया। उन्होंने बताया कि विगत 52 दिन के प्रयास से पूरी पंचपुरी हरिद्वार में अब तक संस्था द्वारा लगभग 50,000 (पचास हज़ार) से ज्यादा लोगों को तैयार भोजन व 700 जरूरत मन्द परिवारों को कच्चा राशन उपलब्ध करवाया जा चुका है। व संस्था द्वारा 5,000 (पाँच हज़ार) मास्क, 800 (आठ सौ) शीशी हैंड सेनिटाइजरों का अब तक वितरण किया जा चुका है। कार्यक्रम में उपस्थित हरिद्वार की मेयर अनिता शर्मा के पति अशोक शर्मा ने कहा कि संस्था श्री राम नाम विश्व बैंक समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना जितनी की जाय उतनी कम है। संस्था का कार्य काबिले तारीफ है जिसका हम हर रूप में समर्थन करते है। संस्था के प्रचार मंत्री राजीव शर्मा ने कहा कि आज भूपतवाला, हर की पौड़ी, रोड़ीवेलवाला, देवपुरा, रेलवे स्टेशन, ऋषिकुल, रानीपुर मोड़, टिबड़ी आदि क्षेत्रों में पके हुए भोजन के 5000 सटे ज्यादा पैकेट वितरित किये गए। कार्यक्रम में नमन अग्रवाल, सुनील कुमार क़ड़च्छ बादल गोस्वामी, हरीश, रवि, अश्वनी, मोनू, शिव आदि लोग उपस्थित थे।